Carryminati का नया वीडियो आ गया है l  जिसका नाम है ''वरदान'' जिसमें इन्होंने अपने बचपन को दिखाया है l जिसका पढ़ने में मन नहीं लगता और वो कुछ और करना चाहता है और उसका भविष्य आकर उसे राह दिखाता है l 

यूँ कहा जाए तो गलत नहीं होगा की हमें भी किताबी रट्टे के पीछे पड़ने की बजाय जो हमे अच्छा लगता है उसके पीछे पड़ा जाए मेरा मतलब क्या आप का मतलब लक्ष्य से है ना की लड़की से कभी मुझे घर से उठवा दो l अपने लक्ष्य के पीछे पड़ो और तब तक उसके पीछे रहो जब तक उसे पा ना लो और पाकर रुकना नहीं है बल्कि और कितना अच्छा कर सकते हो ये लक्ष्य रखो l कामयाबी तभी मिलती है जब लक्ष्य के प्रति समर्पित रहोगे ना की एक मुश्किल आयी तो लक्ष्य बदल लिया जैसे किसी लड़की को चाहते हो तो उसके लिए कुत्ते तक बन जाते है भले वो कितना भी लतिया दे लेकिन बिना पाए पीछा नहीं छोड़ते ठीक उसी प्रकार आपको अपने लक्ष्य के प्रति रहना है l 


आपको वीडियो जरूर पसंद आएगी  VARDAAN

कोई टिप्पणी नहीं