''तांडव'' वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होते ही विवादों में आ गयी है I दर्शकों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ रहा है जो साथ ही कई राज्यों में केस भी दर्ज कर लिया गया है I तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओ का अपमान किया गया है I जैसा की आजकल फिल्म इंडस्ट्री में चल रहा है स्टोरी के नाम पर कूड़ा होता है उन्हें पता है लोग हमारी फिल्मो को नहीं देखेंगे इसलिए वो अपने फिल्मो को प्रसिद्व करने के लिए ऐसी ओछी हरकते करते है ताकि उनको मोटा पैसा मिल सके और हिन्दू धर्म को बदनाम भी किया जा सके I कहा जाता है की अगर आप अपना नाम ऊँचा नहीं कर सकते तो दूसरे का नाम ख़राब कर दो और यही आजकल हो भी रहा है अपने धर्म में खामियों को दूर नहीं कर सकते तो दूसरे धर्म में खामिया निकाल दो जैसे अगर अपने धर्म के लोग धर्म का नाम लेकर क़त्ल आतंकवाद फैला रहे हो तो उसका प्रतिकार करने की बजाय दूसरे को नीचा दिखाओ ताकि वो भी कुछ ऐसा करे और ये अपनी छाती पीट पीटकर यह कह सके की ये धर्म तो असहिष्णु है I सनातन धर्म जिसे हिन्दू धर्म से जाना जाता है कई युग आए और चले गए लेकिन हिन्दू धर्म को कई भी मिटा नहीं पाया क्योंकि हिन्दू धर्म परिवर्तन के नियम को मानता है परिवर्तन संसार का नियम है जब खामिया आयी उसे दूर किया है ना की तलवार की नौक पर धर्म परिवर्तन को हिन्दू धर्म हमेशा से महान था और रहेगा I

Post a Comment