आज 26 मार्च भारत बंद है l भारत बंद का असर भारत ही नहीं पूरे विश्व में दिखाई देती है क्योकि भारत बंद होने से व्यापार से लेकर शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की जाती है जिसका असर भारत की आम जनता के ऊपर ही होता है l विरोध करना अधिकार है लेकिन विरोध की को तकलीफ देकर किया जाए हिंसा को साथ लेकर किया जाए तो ये बंद बंद ना रहकर राजनीतिक षड्यंत रह जाता है l भारत में क्या बिना बंद के कोई भी काम नहीं करवाया जा सकता है क्या भारत इतना सक्षम नहीं है l भारत वीरों की जन्म भूमि कही जाती है लेकिन अब भारत को आंदोलन भूमि कही जाने लगी है जहाँ हर महीने नए आंदोलनकारी जन्म लेते रहते है जिनका आंदोलन से कोई लेना देना नहीं होता वो लोग सिर्फ अपना हित साधने आते है और अपनी छवि चमकाने आते है और ऐसा होने के बाद वो गायब हो जाते है और नए चेहरे के साथ फिर आ जाते है किसी दूसरे के हिमायती बनकर हमे ऐसे लोगो को पहचानना होगा इसमें ही सबका हित है l

Post a Comment