अभिषेक उपमन्यु  की नई वीडियो  आ गया जिसका नाम "Team Animals " है जो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में नंबर 1 पर है जिसे लगभग  6.5M लोग देख चुके है और  लगभग 673K लाइक्स मिल चुके है l इस वीडियो में जानवरों के बारे में बताया गया है की जानवरों का कैसा स्वभाव होता है और जानवर और इंसान किस तरह से अलग है वो इंसानो के साथ कैसे रहते है और और अपनी बिरादरी में कैसे रहते है सुट्टा फूकते हुए रहते होंगे और मेहबूबा की चाहत इंसान और जानवर में कैसे रही है और लास्ट में एक गाना है झुककर उन्हें देखता था ये वीडियो आपक्को पसंद आएगी जानवर जो भले ही बोल नहीं सकते या यूँ कहे की हम उनकी भासा नहीं समझ सकते वो भी अपनेपन और लगाव के लिए इंसानो की तरह देखते है और चाहते है  की उनके साथ खेले I जानवर इंसानो का व्यक्तित्वा को बता सकता है अपने स्वभाव से जैसे किसी जानवर का मालिक सरीफ है तो उसका जानवर भी अच्छा बर्ताव करेगा और मालिक गुस्सैल है तो उसका पालतू जानवर भी गुस्सैल होगा और मालिक ठरकी है तो उसका जानवर भी ठरकी होगा कहने का तात्पर्य ये है की जैसा मालिक वैसा जानवर I


Video

कोई टिप्पणी नहीं