जापान में यूबारी नामक दो खरबूजे 27 लाख येन ( 18,19,712 लाख रूपये ) में बेचे गए गए है I ( इतने रूपये में तो एक बढ़िया प्लाट आ जाता ) ऐसा क्या खास है इन खरबूजे में बताते है खरबूजे की इस खास किस्म को यूबारी किंग के नाम से जाना जाता है, और जहा किंग नाम आ गया वह लगे अमीर झपटने, वैसे इतना महंगा लेकर उसे खाते है या किसी शो पीस की तरह घर मे सजा कर रखते है ऐसा ख़ास होता है तो बता दे की लोग अपने दूकान पर इसे लोगो को आकर्षित करने के लिए लगाते है I
अब ये तो पता नहीं की खरबूजे की वजह से उसकी आमदनी कितनी बढ़ती है, लेकिन बेचने वाले की जरूर बढ़ जाती है वैसे अगर भारत में इतना महंगा नीलामी होगी तो कोई खरीदेगा ही नहीं ऊपर से खरीदने वाले के जान के लाले पद जाएंगे I
इन खरबूजों की पैदावार जापान के यूबारी क्षेत्र में होती है I हर साल जापान के उत्तरी होक्काइडो में इन खरबूजों की नीलामी की जाती है जो भी इच्छुक है वो जा सकते है अगले साल खरीदने वैसे बता दू की पिछले साल 19 लाख में बिका था जिसको खरीदना हो वो अपने किडनी गुर्दो का सौदा नजदीकी हॉस्पिटल में करके जाए I

Post a Comment