दुनियाभर में ना जाने कितने मुर्गी फार्म है लेकिन इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ किसी मुर्गी में हरे रंग की जर्दी का अंडा दिया हो पर इतिहास में ऐसा पहली बार केरल के मल्लापुरम गांव में ऐसा हुआ शिहाबुद्दीन जो की मुर्गी फार्म के मालिक है I
एक रोज जब वो अंडे इकट्ठा करके घर आए और उन्होंने ,अंडे को ऑमलेट बनाने के लिए तोडा तो देखा की अंडे की जर्दी का रंग हरा है तो फिर उन्होंने हरी जर्दी की फोटो खींची और फेसबुक पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया और लोगो ने इसको झूठ बताते हुए इसे पोस्ट को बकवास बताया तो फिर लोगो को साबित करने के लिए उन्होंने वीडियो बया और देखते ही देखते वो पोस्ट भी वायरल हो गया I
जब आस पास के लोगो को पता चला की तो लोग इसका पता लगाने के लिए उनके घर गए और पाया की उनकी बात सच है पर ऐसा क्यों हुआ उसका उनको पता नहीं चला और जब ये पोस्ट केरल के साइंटिस्ट के पास पहुंचा तो उन्होंने एक्सपर्ट की टीम भेजी और टीम ने देखा और चौक गए की ऐसा कैसे हो सकता है I
वो अपने साथ एक मुर्गी को लेकर चले गए और रिसर्च करके बताया की मुर्गी जो खाती है वैसा उसका रंग हो जाएगा जैसे अगर वो गेहू खायेगा तो उसकी जर्दी हल्का सफ़ेद हो जाएगा और अगर मक्का देंगे तो गहरा पीला ह जाएगा और शिहाबुद्दीन से पूछा गया की तुम अपने मुर्गी को क्या देते हो तो उन्होंने बताया की मैं उन्हें गेहूं और मक्का ही देता हु और कभी कभी ये घास भी खाती है तो ये देखने के लिए की ऐसा कैसे होता है
वो उसी मुर्गी को लेकर गए और और उसे गेहूं और मक्का दिया पर मुर्गी ने पीला जर्दी वाला ही अंडा दिया इसलिए आजतक एक्सपर्ट को पता नहीं चला की ऐसा कौन सी घास है जिसके खाने से ऐसा होता है आपको पता चले तो बताना I

Post a Comment