अमेरिका के कोलोनियल ईंधन पाईपलाइन पर 7 मई 2021 को डार्क साईट नाम के गिरोह ने रैनसमवेयर से हमला किया जिसमे उन्होंने 100GB डाटा को अपने कब्जे में कर लिया है जिसके बदले में वे मोटे रकम की मांग कर रहे है ।
जिसकी जानकारी FBI ने ट्वीट करके जानकारी दी । जिसके बाद अमेरिका में इमरजेंसी लगा दिया गया है और और अब तेल को रोड के द्वारा लोगो तक पहुंचाया जाएगा जिसमे वक्त के साथ साथ पैसे भी खर्च होगा । FBI अब जल्दी से जल्दी इन साइबर हमलावरों को ढूंढने की कोशिश करेंगे और जैसे ही मिलते है फिर उनकी खबर बहार नहीं आएगी जैसा अमेरिका हमेशा करता है उन लोगो के पिछवाड़े सुजा दिए जाएंगे या फिर उन्हें अपनी साइबर एक्सपर्ट में शामिल कर लिया जाएगा और दूसरे देशो पर हमला करवाया जाएगा ।
FBI को रुसी हैकर पर शक है पर बाद में वो चीनी हैकर निकलते है अब देखना होगा की इसमें भी चीनी हैकर शामिल है या किसी और देश के पर अमेरिका में पहली बार ये साइबर हमला नहीं हुआ बल्कि बार बार ये साइबर हमले किये जाते है कभी पैसे के लिए तो कभी सुरक्षा के लिए ऐसा किया जाता है ।
ऐसा सब देश इसलिए करवाते है ताकि सभी देश के जानकारी रहे और कभी ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि दूसरे देश को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके और उस देश को बर्बाद किया जा सके जैसे की एक प्रेमिका का भूतपूर्व प्रेमी करता है अपने को मिले ना मिले पर पडोसी को लेकर नहीं जाने दूंगा और वो तरह तरह के उपाय करता है उस लड़की को बदनाम करने का चाहे वो आस पड़ोस में हो या सोशल मीडिया में उसे बर्बाद कर देना ही मकसद बन जाता है तो अब देखना होगा की अमेरिका का पडोसी लवर कौन है वैसे तो दो ही है चाइना और रूस बाकी तो देश को अपने से फुर्सत नहीं है ।

Post a Comment