व्हाट्सप्प पर ठगी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है ठगी करने वाले एक से एक नायाब तरीका ढूंढ़ ही लेते है फिर चाहे वो लिंक को भेजकर हो या फिर ऑफर देकर अकाउंट की डिटेल मांगकर आजकल मार्किट में ठगी करने के नया तरीका आया है और वो ये है की आपको अनजान नंबर से विडिओ कॉल आएगी और अगर आपने उस नंबर की कॉल को उठाया तो फिर आपको कुछ सेकंड के लिए कुछ गंदे फोटो दिखाई जाएगी और फिर आपके वीडियो की रिकॉर्डिंग हो जाएगी और फिर आप सोचोगे की इसका कोई क्या ही कर सकता है पर आप गलत है आपको थोड़ी देर बाद एक वीडियो मैसेज आएगा जिसमे आपका चेहरा होगा गंदे वीडियो देखते हुए जैसे की आप अकेले में  गंदे वीडियो देखते हो और इस वीडियो को वायरल ना किया जाए इसके लिए आपसे रूपये मांगे जाएंगे और आप उसके जाल में फंस जाओगे और आप नहीं चाहोगे की ऐसी वीडियो कोई देखे और आप उसे रूपये दे दोगे बिना किसी को बताये I


आपको क्या करना है 


अगर आपके पास अनजान नंबर से ऐसा कॉल आता है तो आप ऐसे कॉल को ना उठाये लेकिन आपके अंडर के कीड़े ज्यादा बिलबिलाये कॉल उठाने के लिए तो फ्रंट कैमरे पर ऊँगली रख दे और फिर फ़ोन उठाये और जान-पहचान वाला निकले तभी ऊँगली हटाए, और यदि फ़ोन उठा भी लिया है और आपको ऐसे गंदे फोटो दिखा दिया है तो चेहरे के भाव सामान्य रखे ना की लगो लार टपकाने नहीं  तो ऐसा लगेगा की तुमने खुद ही लगाकर देखा है, और अगर ये सब चीज़ हो जाए और आपके पास वीडियो बनकर आ जाए तो आपको घबराना नहीं है अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत करे, या ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हो पर आपको घबराना नहीं है की घर वाले क्या कहेंगे पुलिस क्या कहेगी, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है और ना ही आप गुनहगार हो की आपको पुलिस गन्दी वीडियो देखने के जुर्म में अंदर कर देगी इसलिए बिना किसी झिझक के अपने घर वालो को साडी बाते बता दे ताकि आपके परिवार वाले आपके साथ खड़े रहे जितने ठग होते है वो यही तो चाहते है की आदमी को अपनी बातो में फंसाकर मानसिक तनाव दे ताकि वो सही फैसले ना ले पाए और जो हम कहे वो करते चले जाए इसलिए कभी भी कभी कुछ ऐसा हो जिसमे आप फास जाओ तो पहले अपने परिवार को सब बात बताओ ताकि आपके परिवार वाले सहायता करे आधे से ज्यादा मामले इसलिए ही होते है क्योकि हम परिवार वाले को बताते ही नहीं है इस डर से की घर वाले बहार निकाल देंगे लेकिन घर वाले इतने बुरे नहीं होते जितने हम उन्हें बना देते है जैसे उदाहरण के लिए ने बी से प्यार किया और अब बी ने को छोड़ दिया और अब घुट घुट कर जी रहा है वो अपने परिवार को नहीं बता रहा है ऐसे में की तबियत ख़राब हो जाती है और सी जो का दोस्त है वो के परिवार को बताता है तो के परिवार को बहुत दुःख होता है ठीक इसी प्रकर सबके साथ होता है इसलिए घरवालो को बता दिया करो फायदे में रहोगे ज्यादा से ज्यादा क्या होगा उड़ती उड़ती चप्पल आएगी या फिर बेलन लेकिन मामला आपके पक्ष में आ जाएगा तो आयी बात समझ में इसलिए सबसे पहले परिवार फिर बाकी खानदान I  


सावधान रहिए, और जीते रहिए, पीते रहिए नहीं कहूंगा I

 

कोई टिप्पणी नहीं