आजकल बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है की कोई किसी भी हद तक गिरने को तैयार हो जाते है फिर चाहे किसी का क़त्ल करना हो या फिर वीडियो वायरल करने के लिए और व्यूज पाने के लिए किसी की मौत की झूटी अफवा उड़ाने की लोग कुछ भी करने को तैयार है दिलराज सिंह जिसकी मौत की खबर आजकल चर्चा में है 

 ऐसे ना जाने कितने लोगो की रोजाना मौत की खबर चर्चा में आ जाती है पता नहीं चलता जबतक आधिकारिक रूप से उसे सत्य ना कर दिया जाए जैसे पहले के जमाने में लोगो को जब समाचार तो मिल जाता था पर जबतक आधिकारिक रूप से घोषित ना कर दिया जाए तब तक उसे सत्य नहीं माना जाता था 

 आज संचार इतनी तेजी से फैलता है की लोग उसपर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते है और उसे सही मान लेते है, दिलराज द्वारा नई वीडियो ना डालने पर ये खबर फैला दिया गया की उनकी मृत्यु हो गयी है लेकिन वायरल होती वीडियो देखकर दिलराज ने वीडियो बनायीं और अपने जीवित होने का सबूत दिया की अभी हम जिन्दा है अब ये देखना बाकी है की ये अफवा उनके किसी साथी ने फैलाई है की किसी दूसरे व्यक्ति ने क्योकि अक्सर देखा गया है की अपने ओडिन्स बढ़ने के लिए ऐसा किया जाता है  

कोई टिप्पणी नहीं